मीरजापुर-मामला लालगंज के एक गाँव का है ।यहां महिला अपराध की घटनायें रूकने का नाम नहीं ले रहा है। लालगंज थाना क्षेत्र में नाबालिग से गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार लड़की रामलीला देखकर घर लौट रही थी, इसी दौरान युवकों ने उसको जबरन उठा लिया और उस नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप जैसी घटना कर एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। मामले में पीड़िता की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और एसटी एससी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियो की तलाश में जुटी है।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय(बृजेन्द्र दुबे)वाराणसी मण्डल