Breaking News

नाबालिक को तमंचा दिखा करता रहा शोषण

सम्भल- कोतवाली नखासा थाना क्षेत्र के ग्राम सिंहपुर सानी निवासी घनश्याम की पुत्री से तमंचे के बल पर पड़ोस का युवक मनोज पुत्र राजवीर बलात्कार करता रहा और किसी से कुछ भी कहने पर जान से मारने की धमकी देता रहा जब नाबालिक की कोख में गर्भ ठहर गया तो घर वालो ने जानकारी ली जिस पर किशोरी ने आप बीती सुनाई बिरादरी का मामला होने के कारण पंचायत ने 25 दिन पूर्व दोनों का विवाह करा दिया शादी बाद परिवार वाले गरीब की बच्ची को ताने देने लगे चार दिन पूर्व रात में मनोज अपने भाई भोला विपिन व माता पिता बहन के साथ आया और कहाँ सुनी करने लगा कहा कि तेरा बाप नंगा भूखा है और पंचायत की वजह से शादी की थी हम तुझको नही रखेंगे पास में रखे तकिये से मुँह बन्द कर जान से मारने की कोशिश की किसी तरह चुंगल से छूट विवाहिता अपने घर पहुंची और परिजनों को सारी बात बताई और ग्रामीणों के साथ आकर पति व उसके परिजनों के खिलाफ तहरीर देकर उपचार के लिए जिला अस्पताल आई।

– सम्भल से सैय्यद दानिश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *