मुजफ्फरनगर- नागरिक सुरक्षा में लगी पुलिस ने दुलेहण्डी से अगले दी खेली जमकर होली उड़ाए रंग गुलाल ,जिसमे जिलाधिकारी ,एस एस पी सहित तमाम पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने जमकर मनाई होली।
बीते दिन होली के त्यौहार में
जहां एक तरफ नागरिक पुलिस ने जनपद वासियों की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबन्द की हुई थी वहीं आज सभी पुलिस अधिकारीयों व कर्मचारियों ने मिलजुलकर पुलिस लाईन स्थित मैदान में जमकर खेली होली।
दिन निकलते ही जहां थाना नई मण्डी में थाना प्रभारी हरशरण शर्मा सहित सभी पुलिस कर्मियों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली खेली वहीं सभी को होली की शुभकामनाएं दी ।
वहीं दूसरी तरफ थाना सिविल लाईन में थाना प्रभारी डी के त्यागी ने सभी अधिनिस्थों सहित जमकर होली खेली व् एक दूसरे को गुलाल आदि लगाकर होली की शुभकामनाएं दी और डी जे पर भी थिरके।
उधर पुलिस लाईन मैदान में होली का अलग ही नजारा देखने को मिला जहां सभी पुलिस कर्मी एक दूसरे को रंग गुलाल, कीचड़ वाली होली खेल रहे थे वहीं फायर कर्मी भी गुलाल वाला पानी बरसाकर सभी को तर बतर करने में लगी हुए थे।
एक तरफ जहां महिला थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ होली खेलती नजर आईं तो वहीं दूसरी तरफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनन्त देव तिवारी सहित एस पी सिटी ओमबीर सिंह ,एस पी देहात , ऐ एस पी मणिलाल पाटीदार सहित तीनो थाना प्रभारियों व् क्राइम ब्रांच पुलिस ने भी जमकर खेली होली।
बाद में जिलाधिकारी राजीव कुमार शर्मा अपने लाव लश्कर सहित पुलिस लाईन पहुंचे जहां उन्होंने सभी के साथ होली खेली वहीं सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी ।
रिपोर्ट भगत सिंह,मुजफ्फरनगर