बरेली। राष्ट्रीय सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद के रोहिलखंड पूर्व प्रांत की एक दिवसीय प्रांतीय कार्यशाला ज्ञानोदय एवं प्रांतीय दायित्व ग्रहण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महासचिव अनुराग दुब्लिश और प्रांतीय अध्यक्ष संजीव जॉली ने दीप प्रज्वलन करके किया। कार्यशाला मे प्रांत की सभी 11 शाखाओं (बरेली, बदायूं, पीलीभीत) के प्रतिनिधियों, दायित्वधारीगण के पंजीकरण के साथ गरिमामय उपस्थिति रही। प्रांतीय कार्यकारिणी को पद एवं दायित्व की शपथ दिलाई गई। क्षेत्रीय महासचिव अनुराग दुबलिश ने इस कार्यशाला मे सत्र 2024-25 मे प्रांत एवं शाखा स्तर पर होने वाले विभिन्न सेवा, संस्कार, संपर्क एवं महिला सहभागिता के कार्यक्रमों के बारे मे विस्तृत विचार–विमर्श किया। संचालन कर रहे राहुल यदुवंशी ने भारत विकास परिषद के उद्देश्य, लक्ष्य आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम मे नरेन्द्र अरोड़ा, आरके गुप्ता, पाला मेहता, कर्नल पुरुषोत्तम सिंह, डॉ.पंकज शर्मा, दिनेश चंद्र पंत, ज्योति खुराना, गीता शर्मा, डा.अनिल सक्सेना, एसके कपूर, हनी अग्रवाल, प्रभात सक्सेना, कुलवीर सिंह, हिमांशु छाबड़ा, विपिन कुमार एवं जिला संयोजक संजय नेगी, राखी गंगवार, पंकज शर्मा, हरनंदन यदुवंशी, राजेश कुमारी यादव, केबी अग्रवाल, शमा गुप्ता, उमेश चंद्र, अजय शर्मा, हर्षवर्धन, कृष्णा सहित सभी शाखाओं के दायित्वधारीगण की भी गरिमामय उपस्थिति रही। आथित्य शाखा नाथ नगरी के द्वारा समस्त कार्यक्रम की व्यवस्था की गई। शाखा सचिव विकास चित्रांश द्वारा प्रथम सत्र का संचालन किया गया।।
बरेली से कपिल यादव