आजमगढ़- आज़मगढ़ जिले के सिधारी थाना के नरौली तिराहे पर पुलिस की नाकेबंदी में 372 पुड़िया में 350 ग्राम हेरोइन संग तस्कर को गिरफ्तार किया वहीं एक अन्य फरार होने में कामयाब रहा। बरामद हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 40 लाख रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने 05 मोबाइल, 01 मोटरसाइकिल तथा 5750 रु0 नकद भी बरामद किया है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र आजमगढ़ मनोज तिवारी द्वारा अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने को जनपद में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सिधारी थाना फोर्स के द्वारा नरौली तिराहे पर अवैध वाहन व संदिग्ध व्यक्तियो, अवैध सामग्रियो की बरामदगी हेतु सघन चेंकिग कर रहे थे कि मुखबिर द्वारा बताया गया कि एक व्यक्ति मोटर साईकिल से हेरोईन लेकर आ रहा है। मुखबीर की सूचना पर मय पुलिस टीम तत्काल कार्यवाही करते हुए बेलईसा ओवरब्रीज के पास पहुँचे तभी एक व्यक्ति मोटर साईकिल से आता दिखाई दिया। पुलिस वाले जब उसको रुकने का इशारा किये तो मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति एकाएक गाड़ी मोड़कर भागना चाहा परन्तु मोटरसाईकिल फिसल कर गिर गयी। पुलिस वाले दौड़ाकर घेरकर पकड़ लिए। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम निरकेश यादव उर्फ निलेश उर्फ मिलकेश पुत्र रामचन्द्र यादव निवासी कोटवा थाना रानी की सराय आजमगढ बताया पीछे मुड़कर भागने का कारण पूछा गया तो बताया कि साहब मैं कुछ हेरोईन लिया हूँ। कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि उसको यह हेरोईन गुड्डू उर्फ रामकेश यादव पुत्र राम चन्द्र यादव निवासी कोटवा थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ कही से लाकर देते है। मौके से बबलू यादव उर्फ राकेश पुत्र रामचन्दर यादव निवासी कोटवा फरार हो गया।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़