नही नजर आया चाँद शनिवार को मनाई जाईगी ईद: बाजार मे खरीददारो की रही रौनक

शेरकोट/बिजनौर- रमजान उल मुबारक महीने की बरकत से बाज़ारो मे रौनक रही और पुरे माह के रोजे रखने के बाद आज चाँद नजर नहीं आया जिस के चलते ईद का त्यौहार शनिवार को मनाया जायेगा। रमजान मुबारक महीने की बरकत में जहां रोजेदारों ने पूरे माह रोजे रखे और अपने रब की इबादत की वही रमजान उल मुबारक के अंतिम दिनों में ईद के मद्देनजर बाजारों में खरीदारों की चहल-पहल से रौनक नजर आई समाचार लिखे जाने तक आज ईद का चांद नजर नहीं आया और अब ईद उल फितर का त्यौहार यानी जिसे मीठी ईद भी कहते हैं अब शनिवार को मनाया जाएगा और कल रमजानुल मुबारक का अंतिम जुम्मा जिसे मुस्लिम समुदाय में अलविदा जुमा के रुप में मनाया जाता है इस तरह कल अलविदा जुमा होगा जिसके बाद शनिवार को मुस्लिम समुदाय हर्षोल्लास के साथ ईद की खुशियां मनाएंगे इसी कड़ी के मद्देनजर ईद की खरीदारी से बाजारं में बहुत ज्यादा चहल-पहल रही जिसके चलते बाजार पहले के मुकाबले रौनक नजर आ रहे हैं जगह-जगह खीर का सामान बादाम काजू मेवा आदि विख रहा हैं। युवा अपनी मनपसंद बेल्ट पर्स चश्मे और गले में डालने की मालाएं खरीदते नजर आ रहे हैं वही महिलाएं भी अपने साज सज्जा का सामान की खरीदारी में पीछे नहीं है और जमकर खरीदारी मे लगी हे बाजारों में रौनक देखने लायक है जिस के चलते दुकान के स्वामियो के चेहरे पर खुशी नजर आती दुकानदार मोहम्मद फैसल मो अताउल्ला नूर अहमद शबाहत शब्बू नीम अहमद शेख हफीजुल्लाह शफाकत भारती मोहम्मद राशिद आदि के चेहरे पर मुस्कुराहट ओर थकान साफ नजर आती हैं।
-रिपोर्ट पंडित दिनेश शर्मा विकार अंजुम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।