बिहार: जमुई राविवार को झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत धमना गांव में आहर में डूबने से दो मासूम बच्चे की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।मौत की खबर सुनते ही परिजनों व ग्रामीणों में मातम छा गया।मृतक में एक लड़का और एक लड़की है जिसकी उम्र लगभग 7 वर्ष है।मृत मासूम की पहचान धमना गांव निवासी विनोद शर्मा के पुत्र रामाशीष कुमार और सुरेंद्र मिस्त्री की पुत्री खुशी कुमारी के रूप में हुई है।बताया जाता है कि दोनो बच्चे रविवार की दोपहर नहाने के लिए गांव के ही आहार में गया था।जिस दौरान आहर की सीढ़ी से पैर फिसल गया और आहर में डूब कर मौत हो गई।काफी देर तक जब दोनो घर वापस नहीं लौटे तो परिजन खोज बीन शुरू कर दी।लेकिन जब बच्चा नहीं मिला तो शक के आधार पर आहर में देखा गया तो दोनो का तैरता हुआ शव मिला।
बताया जाता है कि मृतक रामाशीष के पिता विनोद भी घायल अवस्था में जमुई स्थित निजी क्लिनिक में पिछले कई दिनों से भर्ती हैं।जो पिछले कुछ दिनों पहले झाझा के सोहजाना मोड़ के समीप सड़क हादसे का शिकार हो गए थे।इधर बच्चे की मृत्यु के बाद परिवार पर मानो जैसे पहाड़ टूट पड़ा हो।इस हादसे से परिजन सहित ग्रामीणों के बीच मातम छा गया है।
– नसीम रब्बानी पटना बिहार
नहाने गये दोनो मासूम बच्चों की सीढ़ी से पैर फिसल कर डूबने से हुई मौत: परिजनों में छाया मातम
