वाराणसी/रोहनिया-थाना क्षेत्र केसरीपुर के भास्कर पोखरा में नहाते वक्त मोहनसराय निवासी पूर्व प्रधान श्यामनारायण गोंड के पुत्र श्यामकिशोर तकरीबन 11:30 बजे नहाते वक्त गहरे पानी जाने में मौके पर मौत हो गया मौक़े पहुँची रोहनिया पुलिस ने घर वालो को सूचना दिया गया।।
जिससे उसको नजदीक हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों मृत घोषित कर दिया।
वही रोहनिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा मृतक दो भाइयों में दूसरा नंबर था इस बार वह कक्षा 10 की पढ़ाई कर रहा था । वही घर वालो रो रो कर बुरा हॉल हो गया है।
रिपोर्ट-:कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी