बठिंडा/पंजाब- आज हमारे चैनल के साथ बठिंडा जिले के नौजवान वर्ग के लोगों ने कहा कि नशा न करें उन्होंने कहा कि नशा किसी भी समस्या का हल नहीं है राजविंदर कौर और कृष्णा रानी ने कहा कि अगर नशा करना है तो परमात्मा के नाम का किया जाए क्योंकि जो व्यक्ति नशा करता है उसके कारण उसका परिवार उजड जाता है बच्चे यतीम हो जाते हैं औरतों को दूसरों के सहारे जिंदगी काटनी पड़ती है और देश विदेश में रहने वाली बहनों भाइयों का नाम भी मिट्टी में मिल जाता है इसलिए वह अपनी तरफ से नौजवान पीढ़ी को निवेदन करते हैं कि नशा ना करें देश और समाज परिवार की खुशहाली के लिए ही कार्य करें।
-बठिंडा से अश्वनी समीर के साथ राजकुमार की रिपोर्ट