* नशा उन्मूलन और स्वच्छता हेतु 23 विद्यार्थियों को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सम्मान अंत
बुलंदशहर- अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस के अवसर पर चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई बुलंदशहर में नशा उन्मूलन और स्वच्छता जागरूकता हेतु पर्यावरण क्विज प्रतियोगिता संपन्न हुई ।राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त विज्ञान संचारक प्रधानाचार्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने कहा कि नशे की आदत अनेकों रोग और अपराधों को जन्म देती है। तंबाकू में पाए जाने वाला निकोटिन कैंसर को बढ़ावा देता है। नशा उन्मूलन और स्वच्छता के प्रति समाज को सब मिलकर जागरूक करें। इस अवसर पर संपन्न प्रतियोगिता प्रश्नोत्तरी और नारा लेखन में अभिषेक ,सौरभ, अंशु, राज ,शैली, गौरी, प्रिंस, युवराज, रूपेश, प्रशांत, नितिन, सागर, अभिषेक, गौतम, अयान ,चंद्रभान, हर्षित ,सूरज ,प्रिंस ,ओमकार ,अरुण ,ललित, गजेंद्र, ओमप्रकाश, मोहित को पुरस्कृत किया गया। नारा लेखन में कसम आज खाएंगे, नशे को दूर भगाएंगे ,नशे को दूर भगाओ ,परिवार में खुशियां मनाओ ,नशे का मत करो भोग ,इससे होंगे अनेकों रोग , बीड़ी गुटखा तंबाकू , हमारे जीवन के डाकू, रहे। कार्यक्रम में समस्त विद्यार्थियों के साथ शिक्षक पवन कुमार यादव, राजकुमार ,योगेश कुमार अग्रवाल, प्रभात शर्मा , डा रवि प्रकाश दुबे , संतोष कुमार पांडेय ,धर्मराज मौर्य , राजकुमार ,चंद्रभान, पप्पू ,जवाहरलाल,सरला आदि उपस्थित रहे । इस अवसर पर पराली को ना जलाने हेतु जागरूक किया गया।इसके वैज्ञानिक और व्यावसायिक समाधान को बताया गया ।संचालन वरिष्ठ शिक्षक राजकुमार ने किया और प्रश्नोत्तरी नारा लेखन प्रतियोगिता संपन्न कराई। अंत में प्रधानाचार्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने शांति, प्रेम और नशा उन्मूलन हेतु वैज्ञानिक संकल्प कराया ।
– बरेली से पी के शर्मा