बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर क्षेत्र के मिनी बाईपास पर स्थित नया सवेरा वेलफेयर सोसाइटी नामक नशा मुक्ति केंद्र का भयावह सच सामने आया है। जिसमे शहर की एक विधवा महिला ने नशा मुक्ति केंद्र के संचालक पर शादी का झांसा देकर संबंध बनाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। विधवा का कहना है कि संचालक ने उससे कहा था कि वह तलाकशुदा है और तुम विधवा हो। दोनों की जिंदगी बड़े आराम से गुजरेगी। थाना इज्जतनगर क्षेत्र निवासी विधवा के मुताबिक उसके भाई को नशे की लत थी। इससे उसके परिवार वालों ने भाई को सात मार्च 2024 को नशा मुक्ति केंद्र नया सवेरा वेलफेयर सोसायटी बसंत बिहार में भर्ती कराया था। वह अक्सर अपने भाई से मिलने नशा मुक्ति केंद्र जाती थी। वहां उसकी मुलाकात केंद्र संचालक तरुण राज सिंह से होती थी। एक दिन तरुण ने उसे बताया कि वह तलाकशुदा है और तुम विधवा हो। उसके भाई का उपचार भी ठीक से हो जाएगा। वह दोनों शादी कर ले तो आगे की जिंदगी भी आराम से गुजरेगी। इसके बाद वह मोबाइल पर बात करने लगा और उसने अपनी बातों में फंसा लिया। उसने शादी का झांसा देकर कई बार संबंध बनाए। चार अक्तूबर को उसने अपने नशा मुक्ति केंद्र पर बुलाया। उसके साथ संबंध बनाए। उसके बाद शादी करने से इन्कार कर दिया। बोला कि वह शादीशुदा है। उससे गाली-गलौज और मारपीट की। कैंची से उसके ऊपर हमला कर दिया। संचालक रिटायर्ड सीओ का बेटा है। पुलिस ने मुकदमा दर्जकर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। गिरफ्तारी न होने से नाराज शिक्षिका ने अब एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है।।
बरेली से कपिल यादव