बिहार- रविवार को मझौलिया प्रखंड के गुरचुरवा , सतभीड़वा, भनाचक ,बैठनिया,हरिपकड़ी, मोहोदीपुर , चैलाभर,आदि क्षेत्रों के शिव भक्त बाइक से नेपाल के प्रसिद्ध तीर्थ स्थान भत्ता को रवाना हुऐ कावरियों का जथा भंगहा में प्रसिद्ध माता मंदिर में माता का दर्शन कर लोहियरिया ,मैनताड़ ,बल्थर, गोपाल पुर,सिकटा,इनरवा होते हुए नेपाल में प्रवेश करेगा जहा नेपाल में स्थित बिभिन्न शिव मंदिरों का दर्शन करते हुए शंकर भगवान पर जलाभिषेक करेंगे कावरियों में भगवान भोलेनाथ के प्रति बिसेष सारधा व उत्साह देखा गया कावरियों में मझौलिया
स्थित हाई स्कूल चौक से यात्रा का सुभारम्ब बोल बम बोल बम तथा ॐ नमः शिवाय के जय घोष से किया यात्रा को लेकर मझौलिया में काफी आकर्षन देख गया कावरियों में शिकन्दर कुशवाहा, आलोक पान भंडार के राजदेव कुशवाहा, रामबाबू, परमन ठाकुर, आदर्श कम्युनिकेशन के राजेश शर्मा, राजीव मिष्ठान भंडार संतोष कुशवाहा,आदि शिव भक्त सामिल थे।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट
नव युवकों की टोली भोले बाबा को जल चढ़ाने नेपाल को हुई रवाना
