बरेली। जनपद के थाना नवाबगंज क्षेत्र मे एक विवाहिता की जहर देकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। थाना नवाबगंज मे पति समेत चार ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी घरों से फरार है। नवाबगंज क्षेत्र के गांव खिजरपुर के रहने वाले असलम ने बताया कि उसने अपनी बेटी सना बी का निकाह तीन साल पहले नसीम शाह पुत्र रूमाल शाह निवासी पड़ोस के गांव जयनगर के साथ किया था। पिता ने शादी में अपनी हैसियत के हिसाब से दान-दहेज दिया था। परंतु ससुराल वाले उसकी बेटी को कम दहेज के कारण प्रताड़ित करते थे। आये दिन उसे बांझ कहकर ताने दिते थे। उसे हर तरह से परेशान किया जाता था। शनिवार को उन्हें बेटी के ससुराल के पड़ोस के रहने वाले लोगों से पता चला कि उनकी बेटी सना बी की मौत हो गई है। पिता का आरोप है कि बेटी का पति नसीम, देवर वसीम पुत्र रूमाल शाह, सास कनीजन व राशिद ने जहर देकर उनकी बेटी की हत्या की है। शिकायत करने गये पिता ने पुलिस से कहा कि उसकी बेटी के मरने की सूचना नही दी। इससे लग रहा है कि कही बिना उसकी मौजूदगी के उसे दफना न दिया जाये। विवाहिता का पिता भट्टे पर मजदूरी करता है। इस मामले मे पिता की तहरीर पर नवाबगंज पुलिस ने नसीम, वसीम, कनीजन व राशिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।।
बरेली से कपिल यादव