नवविवाहिता की घर में ही हत्या कर पति हुआ फरार

सीतापुर – जनपद सीतापुर के थाना सदरपुर छेत्र ग्राम पंचायत सुखावां कलां ग्राम नदिया में रवि वर्मा पुत्र विजय कुमार वर्मा की शादी करीब 6 महीने पहले श्रवण कुमार पुत्र भगवती प्रसाद निवासी मंगल पुरवा थाना रेउसा सीतापुर की लड़की रूबी वर्मा उम्र लगभग 22 साल के साथ 18 अप्रेल को हिन्दू विधि विधान से हुई थी आज दिनांक 16/09/2018 दिन इतवार रात को उसकी हत्या कर दी गई आज दिनांक 17/09/2018 सुबह करीब 2:00 बजे रवि वर्मा पुत्र अपनी ससुराल में जाकर अपनी सास ससुर से जाकर बताया की आपकी लड़की ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी है तो घर के परिजन तुरन्त रवि वर्मा के गांव नदिया में पहुचे तो देखा की लड़की मृत अवस्था मे रसोई घर मे बैठी थी जब उसको रसोई घर से रवि वर्मा तथा विवेक वर्मा साला ने वंहा से उठा कर आंगन में डाला तब तक रवि वर्मा साथ साथ था उसके बाद मौका देखकर भाग गया लड़की के पिता श्रवण कुमार व लड़की का भाई विवेक कुमार तथा गांव के जगदीश प्रसाद व गिरीश कुमार वर्मा चचेरा भाई का कहना है कि रूबी वर्मा की हत्या एक सोची समझी योजना के तहत की गई है तथा विवेक कुमार वर्मा व जगदीश प्रसाद तथा गिरीश कुमार वर्मा ने बताया की रवि वर्मा का कहना था की ये तो हमने बहुत सही मौत दी नही टी मैं इसको गैस से जल देता जो की पहचान में नही आती इतना कह कर रवि वर्मा शौचालय के बहाने से भाग गया बताते चले की सुबह करीब 8:40 बजे पी आर वी 1812 को दिवाकर तिवारी के द्वारा सूचना मिली जिससे 100 डायल के हेड का0 लाल चन्द वर्मा,का0धर्मेन्द्र भाटी,चालक का0 राजेश यादव मौके पर पहुच कर देखा जिसकी सूचना थाना सदरपुर को दी गई थाना सदरपुर पुलिस मौके पर मौजूद रही घटना की सूचना व नाम जद तहरीर दे दी गई है

रिपोर्टर-रामकिशोर अवस्थी,सीतापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।