बरेली। सोमवार से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहे है। इसके चलते बाजार मे रौनक है। रविवार को शहामतगंज, कुतुबखाना समेत कई स्थानों पर पूजन सामग्री की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ दिखी। ग्राहकों ने दुकानों से माता की चुनरी, मूर्तियां, ज्योत, पूजन सामग्री व सजावटी सामान की जमकर खरीदारी की। दुकानदारों के अनुसार 100 से 450 रुपये तक की माता रानी की मूर्तियां की मांग अधिक रही। माता की पोशाक, ध्वजा भी खूब बिकी। कलश स्थापना के लिए शहर में कई जगह मिट्टी के कलश बिकते रहे। हरियाणा व पंजाब में बाढ़ के चलते वहां से माल नहीं आने पर दुकानदार स्थानीय और दिल्ली से आई हुई चुनरी बेच रहे हैं। दुकानदारों ने बताया कि पंजाब व हरियाणा से माल नही आने के कारण माता की चुनरियों के दाम में 35 प्रतिशत तक इजाफा हुआ है। छोटी चुनरी जो पहले 30 रुपये मे मिलती थी वह 50 रुपये मे मिल रही है। बड़ी चुनरी ग्राहक कम खरीद रहे हैं। नारियल के दाम में करीब 40 प्रतिशत की तेजी आई है। फुटकर मे एक नारियल 40 से 50 रुपये में मिल रहा है। नारियल की आवक कम है, इसलिए उसके दाम बढ़ गए है।।
बरेली से कपिल यादव