शाहजहांपुर- शाहजहांपुर के कोतवाली क्षेत्र में निर्माणाधीन नगर निगम कार्यालय के पास दो महिलाओं ने जिंदा नवजात बच्ची को गड्ढे में उस पर डाला ऊपर से मिट्टी डालकर चली गईं निर्माणधीन कार्यालय में काम कर रहे मजदूर ने देखा और मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है जहाँ उस बच्ची का इलाज चल रहा है प्राचार्य ने बताया कि अब बच्ची की स्थिति ठीक है जब उसे लाया गया था तब उसकी स्थिति स्थिति ठीक नहीं थी। नगर निगम के निर्माणाधीन कार्यालय के पास दोपहर करीब 12 बजे दो महिलाएं झोले में बच्ची को लेकर पहुंचीं थीं। उन्होंने बच्ची को पास में बने एक गड्ढे में डाल दिया और मिट़्टी-ईंट डाल दी। बच्ची के रोने की आवाज पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। बच्ची को देखकर उन लोगों ने उसे बाहर निकाला। इसके बाद 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को सूचना दी।
– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा