नरसिंहानंद की गिरफ्तारी के लिए आरएसी ने निकाला जुलूस

बरेली। पैगम्बर ए इस्लाम का अपमान करने वाले नरसिंहानंद सरस्वती का विरोध अब तेज हो गया है। ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी (आरएसी) के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल्लाह रजा कादरी की नेतृत्व में गुरुवार को जुलूस निकाला गया। ख्वाजा कुतुबखाना स्थित आरएसी मुख्यालय से चलकर इस जुलूस को कलेक्ट्रेट पहुंचना था मगर अकीदतमंदों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने नॉवल्टी चौराहे पर ही ज्ञापन ले लिया। युवा अध्यक्ष अब्दुल्लाह रजा कादरी ने कहा कि नरसिंहानंद के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की जाए ताकि पैगम्बर-ए-इस्लाम का अपमान करने की किसी की हिम्मत न हो। आरएसी के मुख्यालय पर सुबह से ही लोग एकत्रित होने लगे थे। जुलूस को रवाना करने से पहले नायब सदर मौलाना अदनान रजा कादरी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि इस्लाम अमन का पैगाम देता है और पैगम्बर-ए-इस्लाम से बड़ा अमनपसंद दुनिया में और कोई नहीं हुआ। दुनिया भर के मुसलमान उन्हीं के पैगाम पर अमल करते हैं। अफसोस की बात है कि आए दिन कहीं न कहीं इस्लाम पर, कुरान पर और पैगम्बर-ए-इस्लाम पर हमले किए जा रहे हैं, उनकी बेअदबी की जा रही है। जुलूस बिहारीपुर, इस्लामिया इंटर कॉलेज होता हुआ नॉवल्टी चौराहे पर पहुंचा ही था कि एडीएम सिटी महेन्द्र कुमार सिंह और सीओ प्रथम दिलीप सिंह भी वहां पहुंच गए। उसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन देने के बाद कार्यकर्ता अपने घर लौट गए। इस मौके पर सय्यद शोएब अहमद मियां, हाफिज इमरान रजा, मौलाना कमरूजामा, मौलाना उमर रजा, हलीम खान, मुशाहिद रफत, अब्दुल लतीफ कुरैशी, ताज खान, जमाल अजहरी, हनीफ अजहरी, सईद सिब्तैनी, जुनैद खान, रजब अली, साजू, मौलाना सलीम रजा, नदीम कुरैशी, उमान रजा, मौलाना सैफ उर रजा, मौलाना बाबुद्दीन आदि लोग मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।