बरेली। कोरोना योद्धाओं के सम्मान के लिए लोग सामने आने लगे हैं। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन(एआईआरएफ) के जोनल सेक्रेटरी एवं एनई रेलवे मजदूर यूनियन (नरमू) ने अपने सभी ट्रैकमैन साथियों को अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी ने बताया कि इस लॉकडाउन के दौरान मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स तथा ग्रह मंत्रालय द्वारा मात्र 33 प्रतिशत कर्मचारियों के बुलाये जाने के आदेश दिए गए थे किन्तु पूरे एनई रेलवे में इंजीनियरिंग विभाग के ट्रैकमैन संवर्ग में शत-प्रतिशत कर्मचारी कार्य पर आ रहे हैं। जिसके कारण मालगाड़ियों का संचालन निर्वात गति से चल रहा है। जिसमे अभी तक समस्त भारतीय रेलवे मे 30 लाख टन खाद्यान व जरूरी सामान रेलवे अपने गंतव्य तक पहुंचा चुकी है। यही कोरोना योद्धाओं की मेहनत व समर्पण का प्रयास है। इसी क्रम में नरमू ने मंडल चिकित्सालय इज्जतनगर के सभी चिकित्सा से जुड़े हुए डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों तथा इज्जतनगर के सभी सफाई कर्मियों का जिन्होंने रात दिन रेलवे की सेवा करने का कार्य किया। ऐसे कोरोना योद्धाओ सम्मानित किया। इस अवसर पर एनई रेलवे मजदूर यूनियन के सोमनाथ बनर्जी, नूतन प्रकाश, रोहित सिंह, शेखर, मोहम्मद यूनुस, नाज़िम हुसैन, मीडिया प्रभारी आरिफ हुसैन आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव