बरेली। रेलवे मजदूर यूनियन के मंडल कार्यालय प्रांगण में यूनियन के सक्रिय पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए शिकागो के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई तथा सन 1960 में केवल 5 रूपये महंगाई भत्ते की मांग को लेकर जो रेल हड़ताल हुई थी जिसमें 12 मई 1960 को गुजरात पुलिस द्वारा दाहोद में एआईआरएफ के पांच कामरेड को गोली मारकर शहीद कर दिया गया था। जिसमें अमर शहीद कॉमरेड कृपाशंकर, खदेरन, सखाराम, सीताराम, रंजीत शहीद हो गए थे। उनको याद करते हुए पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष वसंत चतुर्वेदी ने सरकार द्वारा एक तरफा निर्णय देते हुए महंगाई भत्ते को फ्रीज किए जाने का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने इस महावारी कोविड-19 के दौर में अपने कामरेडो से प्रण प्राण से रेल सेवा तथा समाज के कमजोर वर्ग के लोगों की मदद करने का आह्वान किया। इस अवसर पर एसपी मिश्रा, मुकेश सक्सेना, सीडी अवस्थी, राम किशोर, रईस अहमद, सुरेंद्र सिंह मलिक, नूतन प्रकाश, सोमनाथ बनर्जी, आर के पांडे, जगबीर सिंह यादव, पीके दूबे, रोहित, अनुराग शुक्ला, मनोज कार, इश्तियाक, आसिम, कुमारी रिया, पंकज, मनोज सिंह, कुलदीप तथा मीडिया प्रभारी आरिफ हुसैन आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव