नयागांव में सुबह आठ बजे ही लगा महाजाम:घँटों जाम में फंसी रही दूल्हा दुल्हन की कई गाड़ियाँ

बिहार – सारण (छपरा) जिले में थाना क्षेत्र के नयागांव बाजार स्थित राजेन्द्र द्वार के पास सोमवार को सुबह आठ बजे से ही महाजाम लग गया । जिसके चलते छपरा – पटना मुख्य मार्ग NH 19 और राजेन्द्र द्वार से, रेल चक्का कारखाना दरियापुर जाने वाले सड़क पर गाड़ी की लंबी लाईन लगा रहा जिसमे शादी कर घर लौट रहे कई दूल्हे और नई नवेली दुल्हन की कई गाड़ियों घँटों जाम में फंसा रहा।जाम इतना भयंकर था कि आमतौर पर लोगो को पैदल चलना भी मुश्किल था! रोड के दोनों तरफ सड़क किनारे भी गाड़ी फंसी रही।घँटों बाद पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से भारी मशक्कत के बाद जाम पर काबू पाया गया, तब जाकर आवागमन शुरू हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रतिदिन यहां जाम नही महाजाम लगता है। इस जाम से सभी लोग चाहे पैदल हो, दो पहिया या फोरभिलर कराह उठते हैं । कुछ लोगों का कहना है कि अगर प्रसाशन चुस्त हो जाए तो जाम लगने का सवाल ही नहीं उठता। प्रसाशन की लापरवाही का नतीजा है यह माहाजाम जो प्रतिदिन का मामूल बन गया है। अगर पहले से प्रसाशन चुस्त दिखे तो जाम लगने का सवाल ही नहीं उठता।
-नसीम रब्बानी, पटना/ बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *