बिहार: छपरा जिला के सोनपुर प्रखन्ड अंतर्गत नयागाँव थाना परिसर में सोनपुर अंचलाधिकारी रामाकान्त महतो तथा थानाध्यक्ष सरोज कुमार के द्वारा सयुक्त रुप से जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमे नयागाॅव थाना क्षेत्र के भुमी संबंधित दर्जनों फरियादी के मामलों का निस्पादन किया गया एवं दर्जनो लोगो को भुमी संबंधित शिकायत के कारण सीओ द्वारा नोटिस भी किया गया जिसमे कहाँ गया की अगले शनिवार को हर हाल में जनता दरबार में उपस्थित रहे अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी इस दौरान फरियादी खेलाड़ी साह, सिंहासन राय,दारोगा राय,सुनील राय,शिवनाथ राय तथा दर्जनों लोग मौजूद थे।।
रिपोर्टर; गोपाल सहनी, छपरा बिहार