नमो मैराथन दौड़ स्पोर्ट्स स्टेडियम मे कल, डिप्टी सीएम दिखाएंगे हरी झंडी

बरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य मे मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भाजपा युवा मोर्चा महानगर रविवार को नमो मैराथन आयोजित करेगा। नमो मैराथन में 10 हजार बच्चे एक साथ दौड़ेंगे। करीब पांच किलोमीटर की दौड़ में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 5100, 3100 व 2100 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। नमो मैराथन को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक हरी झंडी दिखाएंगे। डिप्टी सीएम के आगमन का कार्यक्रम जारी हो गया है। नमो मैराथन कार्यक्रम कराने के लिए भाजयुमो महानगर अध्यक्ष अमन सक्सेना और उनकी टीम ने क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंचल मिश्रा के साथ मिलकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। हाईकमान की ओर से नमो मैराथन के लिए 20 हजार बच्चों का पंजीयन कराने का लक्ष्य मिला है लेकिन इसमे से दस हजार बच्चों को ही नमो मैराथन मे शामिल किया जाएगा। अमन सक्सेना ने बताया कि अभी तक 11 हजार बच्चों के पंजीकरण कराए जा चुके हैं। नमो मैराथन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने के अलावा तीन अन्य विजयी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार मे 1-1 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके साथ सभी को सर्टिफिकेट और टी-शर्ट दी जाएगी। बच्चों के लिए चाय-नाश्ता और पानी की भी व्यवस्था की गयी है। भाजयुमो महानगर अध्यक्ष ने बताया कि रविवार सुबह साढ़े छह बजे नमो मैराथन शुरू होगी। यह दौड़ पांच किलोमीटर की होगी जो स्पोर्ट्स स्टेडियम गेट से शुरू होकर आईवीआरआई गेट पहुंचकर पुनः स्टेडियम आकर संपन्न होगी। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक नमो मैराथन को हरी झंडी दिखाएंगे। इससे पूर्व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रदेश में बरेली सहित सात जिलों में आयोजित होने वाली नमो मैराथन का आनलाइन शुभारंभ करेंगे। इधर, शुक्रवार की शाम नगर मजिस्ट्रेट एवं प्रभारी अधिकारी वीआईपी अलंकार अग्निहोत्री की ओर से डिप्टी सीएम के आने का सरकारी कार्यक्रम जारी कर दिया गया। बृजेश पाठक का राजकीय वायुयान रविवार सुबह करीब 6.15 बजे एयरपोर्ट पर लैंड होगा। इसके बाद वह कार से स्टेडियम में 6.35 बजे पहुंचेंगे और दौड़ समाप्त होने पर 9 बजे स्टेडियम से रवाना हो जाएंगे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *