नफरत फैलाने वालों को मिटाएंगे सपाई : दीपनारायण सिंह यादव

झांसी- समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक स्थानीय गांधी भवन में जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि गरौठा से पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव रहे इस दौरान वक्ताओं ने संगठन पर बूथ स्तर तक मजबूती पर विचार रखें । समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव ने कहा कि जब से केंद्र व प्रदेश में भाजपा सरकार बनी तब से गांव गांव बर्बाद हो गए लगातार किसान का कर्जा बढ़ता जा रहा है लोग बीमार हैं और मरने का इंतजार कर रहे हैं महंगाई से लोग त्रस्त हैं फल सब्जियों पर संकट छाया हुआ है किसानों को समर्थन मूल्य नहीं मिल पा रहे हैं पूरे देश में भ्रष्टाचार लूट और हत्याये आम हो गई हम सपाई मिलकर नफरत फैलाने वालों को मिटाने का काम करेंगे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव ने कहां की हिंदुत्व का ढोंग रचने वाली भाजपा पार्टी यूपी के उपमुख्यमंत्री जी के बयान पर उन्होंने कहा कि यह अपमान पूरे हिंदुत्व का है जो उन्होंने सीता मां को टेस्ट ट्यूब बेबी बताया प्रदेश प्रदेश की जनता इसका करारा जवाब आने वाले लोकसभा के 2019 में देगी हमें इन से सचेत रहने की आवश्यकता है उन्होंने पार्टी के संगठन पर विचार रखते हुए कहा कि हमारे संगठन का हर कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी और लगन से सपा सरकार की नीतियों का जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे और देश से सांप्रदायिकता फैलाने वालों को उखाड़ फेंकने का कार्य करेंगे महानगर अध्यक्ष मिर्जा करामत बेग ने कहा कि हम कार्यकर्ताओं को सपा सरकार की उपलब्धियां बताते हुए तुलना करने पर बहस करना होगी हम हौसले से लड़ेंगे तभी कामयाब होंगे इस अवसर पर पूर्व एमएलसी श्याम सुंदर सिंह यादव, पूर्व मंत्री अजय सूद, पूर्व एमएलसी प्रतिनिधि आर पी निरंजन , बबीना विधान सभा प्रभारी चन्द्रप्रकाश मिश्रा, वरिष्ठ नेता उमाशंकर यादव, अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष सलीम खानजादा ,अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विजय झासिया, महिला सभा की जिलाध्यक्ष दीपाली रायकवार , अबरार अली, यशेन्द्र राजपूत , हरदयाल फौजी , गुलशन यादव, गरौठा विधानसभा प्रभारी भागवत राजपूत , सत्य प्रकाश तिवारी ,इंजीनियर के एन श्रीवास्तव, सलीम मंसूरी, संजय पाल, जितेंद्र सिंह, भदौरिया रघुनाथ प्रसाद भारती, पवन झाॅ सारथी ने विचार व्यक्त किए व सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रेम रायकवार, केशवानंद कुशवाहा ने पार्टी गीत प्रस्तुत किया डेनियल साइमन ,सीमा श्रीवास्तव , आमिर खान, श्रीमती किरण यादव, अनीता सोनी, नीलम पाल , मीरा रायकवार, शबीना सिद्दीकी , नवीन यादव, ठाकुर हर्ष सोलंकी , रोहित राय, ऋषि भटनागर, राशिद अली, अजय झासिया, नंदू बरार, विजय पहारिया, रोहित यादव, राहुल महालया, सलमान परीक्षा , सैयद अली, संजय वर्मा, कुलदीप सिंह ,संजय रिंगे , माता प्रसाद निरंजन , अरुण कुमार यादव , अनिरुद्ध नायक , रजत वर्मा , सोहेल आलम, धर्मेंद्र यादव, छोटू यादव बिजौली, नीरज रायकवार, मजहर अली ,शफीक मकरानी पार्षद ,शाहिद खान, रईस अहमद, आत्माराम , लल्लूराम , पवन भारती, हाफिज अब्दुल मजीद , मोहम्मद जुबेद, रिंकू बिजौली, नृपेंद्र पटेल सहित सपाई मौजूद रहे । बैठक का संचालन जिला मीडिया प्रभारी आरिफ खान ने किया तथा आभार डेनियल साइमन ने व्यक्त किया

रिपोर्ट: उदय नारायण कुशवाहा (झांसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *