आजमगढ़- अहरौला थाना क्षेत्र के मोलनापुर पुर गाँव के निकट चाँद पुरघाट पर मंजूषा नदी मे सोमवार को नहाते समय डूब कर लापता हो गये 15 वर्षीय किशोर की लाश मंगलवार को सुबह लगभग 9 बजे 500 मीटर दूर नदी मे उतराया हुआ मिला। शव को परिजन घर ले आये तो लोगों में कोहराम मच गया। उसके बाद पंचनामा बना कर उसका क्षेत्र के दुवार्सा धाम मे अंतिम संस्कार कर दिया गया। क्षेत्र के पूरा रामजी गाँव निवासी और फूलपुर ब्लाक के.पंचायत सिक्रेटरी अरविन्द शर्मा का एकलौता पुत्र ऋषभ (15) अपने मित्र हिमांशु के साथ सोमवार को क्षेत्र के मंजूषा नदी मे नहाने मौलानापुर गाँव के समीप चाँदपुर घाट पर गया था और पानी मे डूब कर.लापता हो गया था। तभी से ग्रामीणों के साथ ही थानाध्यक्ष अहरौला अयोध्या तिवारी चौकी प्रभारी माहुल राजेश मौर्या व नायब तहसीलदार फूलपूर विराग पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी बूढनपुर रामजन्म आदि चाँदपुर घाट से लेकर बरामदपुर पुल तक तलाश मे.लगे थे देर शाम गोताखोर और जाल भी लगाए गए थे पर रात मे उन्हे.कोई सफलता नहीँ मिली। मंगलवार को सुबह से रबड़ ट्यूब के सहारे 10 लोग बाँस लेकर उसे नदी के पानी मे तलाशना शुरू किये तो करीब 9 बजे घटना स्थल से 500 मीटर दूर मोलनापुर के शिव मंदिर के समीप झाडी मे उसका मृतक ऋषभ का शव उतराया जिसे लोगो ने.निकाला। जैसे ही पिता अरविन्द ने अपने एकलौते पुत्र का मृत शरीर देखा बेहोश हो कर गिर.पड़े जिसे किसी तरह से एक घंटे बाद होश आया। परिजन और गाँव वाले मृत शरीर को घर ले आये उसके बाद माँ नीलम और बहन सताक्षी उससे लिपट कर रोने.लगी। गाँव और क्षेत्र मे कोहराम मच गया ।हजारों की संख्या मे.लोग उमड़ पड़े। मौके.पर पहुँचे उप जिलाधिकारी फूलपूर आशा राम यादव,थानाध्यक्ष अहरौला अयोध्या तिवारी व चौकी इंचार्ज माहूल राजेश मौर्या ने.परिजनों की इक्छा के अनुरूप लाश का पंचनामा बनवा कर उसे परिजनों को सौंप दिया जिसका अंतिम संस्कार क्षेत्र.के दुवार्सा धाम मे.कर दिया गया।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़