बिजनौर/ शेरकोट- असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजय दशमी नगर व ग्रामीण अंचलों मे श्रदापुर्वक मनाया गया। इस मौके पर पर बुराई के प्रतीक रावण ,मेघनाथ,कुम्भकर्ण के पुतले फूँके गये।
नगर के द्रोपदा मन्दिर पर युवा जनता रामलीला कमेटी के तत्वावधान मे बीस फीट ऊँचे रावण का पुतला लगाया गया जिसका दहन भाजपा तनुज बंसल ने किया। इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा के तनुज बंसल ने कहा कि हमे अपने अन्दर से रावण के अहंकार को हमेशा के लिए दहन करना है ओर प्रभु श्री राम के आदर्शो को जीवन मे अपनाना है । भाजपा नेता अंकुर जैन ने कहा की हमे आज से ही अपने अन्दर की बुराईयो को निकाल कर सही रास्ते पर चलना चाहिए । मन्दिर परिसर मे मेले का भी आयोजन किया गया जिसमे खेल खिलौने चाट पकोड़ी आदि की दुकाने लगी थी। इस मोके पर यश रुहेला,तनुज बंसल, राजवीर गहलोत,अर्पित यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे
साथ ही साथ जनता रामलीला कमैटी की और से कलमकरो को पैन और डायरी भेंट करके सम्मानित किया
रिपोर्ट अमित कुमार रवि