मिर्ज़ापुर पत्रकारिता समाज प्रत्यक्ष दर्पण होता है, आधुनिक परिवेश में पत्रकार और पत्रकारिता वह संस्थान है जिस पर समाज की पैनी नजर होती है।यह बातें मिर्ज़ापुर सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले जिलापंचायत सभागार में आयोजित हिंदी पत्रकारिता के विकास में समाज की भूमिका विषयक संगोष्ठी में बतौर मुख्यअतिथि बोलते हुए वही कार्यक्रम में पत्रकारों के लिये भवन उपलब्ध कराने की घोसड़ा की,कार्यक्रम बतौर अतिथी विशिष्ट अतिथि मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि जब पत्रकार कलम तोड़ खबर लिखते है तो समाज मे पत्रकार की सम्मान स्वयं बढ़ जाता है समाज के उत्थान में पत्रकार हर पल हर परिस्थितियों में अपना सर्वस्व योगदान करता करता है जो अदम्य साहस का परिचायक होता है।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भागीदारी कर रहे जिलाधिकारी मिर्ज़ापुर अनुराग पटेल ने अपने उदगार रखते हुवे कहा कि पत्रकारिता एक जोखिम भरा कार्य होता है।समाज के निर्बल वर्ग की आवाज प्रिंट एवम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जिस मजबूती के साथ रखता है इससे निश्चित रूप से कार्य पालिका और विधायिका बगैर प्रभावित हुवे नही रह पाती।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवम वक्ता उपस्थित उपजा के राष्ट्रीय महासचिव इलाहाबाद नगर निगम के डिप्टी मेयर रतन दीक्षित ने कहा कि 23 राज्य और प्रदेश के 70 जिलो में संगठन काम कर रही है।साथ ही कहा कि जिस तरह से पत्रकार उत्पीड़न का मामला हर रोज सुनाई पड़ता है उसको लेकर कठोर नियम बनाने की जरूरत है जिसके संबंध में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत राज्य के मुख्यमंत्री तक को पत्राचार के माध्यम से जल्द से जल्द कानून बनाने का आग्रह किया है।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट