बिजनौर/शेरकोट – नगर में सड़े-गले फल सब्जी होटलों पर बिकने वाली चीजें खुले में रखी जाती हैं जिन पर गंदी मक्खी मच्छर कीड़े मकोड़े समान पर रेंगते रहते हैं जिससे अनेक बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है खाद्य विभाग की लापरवाही के चलते यह दुकानदार बीमारियों को न्योता दे रहे हैं आज नगर व आसपास के ग्रामीण इलाकों में होटलों की भरमार है इन होटलों में साफ-सफाई नाम की कोई व्यवस्था नहीं है ज्यादातर खाने वाली चीज मिठाईयां दही समोसा खुले खुले में रखे जाते हैं जिससे अनेक बीमारियों का खतरा बना रहता है खाद्य सुरक्षा अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते जैसा कि इन अधिकारियों का कोई मतलब ही नहीं है दुकानदार को तो केवल सामान भेजने से मतलब होटल मालिक खुलेआम बीमारियां बेच रहे हैं खाद्य सुरक्षा अधिकारी को ऐसे होटलों पर कार्यवाही करनी चाहिए कोई भी सामान खुले में नहीं होना चाहिए इससे बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है इससे फायदा कम नुकसान ज्यादा होता है होटलों पर सफाई न मिलने पर होटल मालिक पर भी कार्यवाही की जानी चाहिए लेकिन इन सब बातों पर ध्यान न देकर विभागीय अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं नगर की जनता ने समाचार के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय से मांग की है कि वह ऐसे होटलों पर उचित कार्यवाही करें जो की बीमारियों को बढ़ावा दे रहे हैं और साफ-सफाई की तरफ ध्यान नहीं देते।
-रिपोर्ट दिनेश शर्मा विकार अंजुम
नगर में खुलेआम बिक रही बीमारियां
