बिजनौर/शेरकोट – मंगलवार दोपहर लगभग 11 बजे पालिका से शुरू हुए अधिशासी अधिकारी धर्मराज राम के नेतृत्व पाँलीथीन मुक्त अभियान के अन्तर्गत व अतिक्रमण को लेकर नगर के मुख्य बाजार की दुकानो,ठेले फड़ वालो सहित मोहल्ला शेखान, हलवाईयान, काजीयान,मनिहारान सहित आदि मोहल्लो मे अभियान चलाकर कई किलो पाँलीथीन बरामद करने के साथ साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अधिशासी अधिकारी धर्मराज राम ने दुकान स्वामियों को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार से आदेश प्राप्त हुए है कि 15 जुलाई के बाद से किसी स्थान पर पाँलीथीन बरामद होती है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के साथ उन पर दो हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक का दण्ड रखा जायेगा। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि सरकार की मशां है कि देश मे हो रहे प्रदूषण से बचा जा सके। उन्होंने जनता से भी उनका सहयोग करने की भी अपील है। अधिशासी अधिकारी धर्मराज राज द्वारा चलाये अभियान मे लगभग 35 किलो पाँलीथीन बरामद करते हुए उनकी लिस्ट तय्यार की गयी। धर्मराज राम ने जानकारी देते हुए यह भी बताया की उनके द्वारा नगर के मुख्य कई ठोक विक्रेताओं को पाँलीथीन ना बेचने की हिदायत देते हुए नोटिस जारी किये गये है अगर यह लोग भविष्य मे पाँलीथीन बेचते पाये जाते है तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी । अभियान मे मोहम्मद ताहिर,शाहिद हुसैन, मसहूद आलम,परवेज,महेश कुमार, शोएब,हर केश कुमार,दिनेश कुमार, सतोश कुमार सहित आदि सैकड़ों पालिका कर्मी मौजूद रहे।
– रिपोर्ट डी के शर्मा विकार अंजुम