बरेली। गुरुवार को नगर निगम का निर्माण विभाग अखाड़ा बन गया। गुरुवार को एक बार फिर इंजीनियर और ठेकेदार के बीच पेमेंट की फाइलें न करने को लेकर कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि नौबत हाथापाई तक आ गई। किसी तरह मामला शांत हुआ। गुरुवार को बुजुर्ग ठेकेदार जेपी भाटिया नगर निगम पहुंचे। उनका आरोप था कि वो लगातार अपने भुगतान की फाइल के लिए नगर निगम आ रहे है। 50 लाख रुपये का भुगतान होना है। काम पहले ही हो चुके है। एक्सईएन ने भुगतान की फाइल रोक रखी है। गुरुवार को हमने इस मामले मे नगरायुक्त से मिले और उन्हें अपनी परेशानी बताई। आरोप है कि इसके बाद एक्सईएन ने ठेकेदार को अपने यहां बुलाया और अभद्रता करने लगे। इसके बाद काफी देर तक दोनों के बीच नोक-झोंक हुई। इस दौरान कई ठेकेदारों के साथ अधिकारियों की भीड़ जमा हो गई। इस मामले में मेयर उमेश गौतम, नगरायुक्त निधि गुप्ता वत्स ने ठेकेदार और इंजीनियर से पूछताछ की। वहीं अब इस प्रकरण में जांच बैठा दी है और फाइलों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए है।।
बरेली से कपिल यादव