नगर निगम ने टैक्स जमा न करने पर दो पार्किंग, पेट्रोल पंप समेत पांच मार्केट सील

बरेली। नगर निगम ने बकाएदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। मंगलवार की सुबह नौ बजे करीब नगर निगम कर निरीक्षक तुषार श्रीवास्तव के नेतृत्व मे टीम ने रोडवेज के पास एक पार्किंग और नावल्टी प्लाजा के बेसमेंट में चल की वजह से सीलिंग की कार्रवाई कर दी। रोडवेज के पास एक मार्केट में बनी सारी दुकानों को सौल करने के साथ ही दुकानदारों को हिदायत देते हुए टैक्स जमा करने की अपील भी कर दी। टीम जैसे ही रोडवेज के पास पहुंची कुछ एक दुकानदार दुकान खोले बैठे थे उनमें हडकंप मच गया। परिचित दुकानदारों को फोन पर नगर निगम की कार्रवाई होने की जानकारी देते रहे। एक से डेढ़ घंटे की कार्रवाई के बाद व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों पर पहुंचे तो उन्होंने निगम अफसरों के प्रति आक्रोष जताया है। टैक्स जमा नहीं करने वाले पेट्रेल पंप, दो पार्किंग समेत कई मार्केटों को सील कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों पर कोई छोटा मोटा टैक्स बकाया नही था। बल्कि लाखों रूपए का टैक्स इनके ऊपर बकाया था। जिसे इन्होंने काफी सालों से जमा नहीं किया था। बहरहाल अब निगम की कार्रवाई के बाद कुछ लोग टैक्स जमा करने के लिए तैयार भी हो गए है। मार्च के महीनें मे क्लोजिंग होती है। जिसकी वजह से सभी पुराने बकाया टैक्स को इन दिनों तेजी से वसूला जाता है। टीम सबसे पहले खुर्रम गौटिया स्थिति पेट्रोल पंप पर पहुंची। इस पर करीब 19 लाख रुपए का टैक्स बकाया था। मगर जब मालिक टैक्स जमा नहीं कर पाया तो टीम ने उसे तत्काल सील कर दिया। हालांकि सील करने के दौरान थोड़ी नोंकझोंक भी हुई। मगर टीम उसे सील करने के बाद वापस आ गई। कर निर्धारण अधिकारी ललितेश कुमार सक्सेना ने बताया कि रोडवेज के सामने बनी देवा पार्किंग पर करीब 30 लाख रुपए का टैक्स बकाया था। कई बार नोटिस भेजने के बाद भी उसे जमा नहीं किया गया। जिसकी वजह से उसे मंगलवार को सील कर दिया गया है। वही नॉवल्टी प्लाजा के नीचे बनी पार्किंग पर भी करीब छह लाख रुपए का टैक्स बकाया था। उसे भी सील किया गया है। पेट्रोल पंप, पार्किंग समेत पांच मार्केटों को भी सील किया गया है। इन सभी पर भी लाखों का बकाया था। कुल मिलाकर देखा जाए तो मंगलवार को नगर निगम ने करीब एक करोड़ की कार्रवाई की है। अधिकारियों का कहना है कि उम्मीद है कि इन सभी से निगम जल्द ही टैक्स वसूलेगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *