बरेली। नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत मिशन कंपाउंड से अतिक्रमण हटाया गया। इस बीच लोगों की अतिक्रमण टीम से नोकझोंक भी हुई लेकिन नगर निगम की टीम ने विरोध के बाद भी अतिक्रमण हटा दिया। काफी दिनों से नगर निगम को शिकायत मिल रही थी कि मिशन कंपाउंड में रहने वाले लोगों ने नाले के ऊपर स्लैब डालकर अवैध कब्जा कर लिया है। नगर निगम अपनी टीम लेकर अतिक्रमण को हटवाने के लिए मिशन कंपाउंड पहुंच गई। जैसे ही नगर निगम की जेसीबी मशीन ने स्लैब को हटाना शुरू किया। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। उन लोगों ने नगर निगम टीम का विरोध किया। जिसको लेकर काफी देर तक लोगों से टीम की बहस चलती रही। अंत में नगर निगम की टीम ने स्लैब को हटाकर नाले को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया। इस दौरान नगर निगम अतिक्रमण प्रभारी ललतेश सक्सेना, नगर निगम कर्मचारी व प्रवर्तन दल की टीम मौजूद रही।।
बरेली से कपिल यादव