नगर निगम कर्मी के साथ की अभद्रता

शेरकोट /बिजनौर- नगर पालिका कर्मी के साथ सिपाही ने अभद्रता की। मिली जानकारी के मुताबिक बढ़ती ठंड के मद्देनजर नगर पालिका द्वारा कुछ खास जगह पर अलाव के लिए नगर पालिका कर्मी द्वारा लकडी डालने का कार्य करने वाले धर्मेंद्र वह उसके सहायक शुभम कुमार की लकड़ी से भरी गाड़ी को सिपाही सारी लकड़ी एक ही स्थान पर पलटबाना चाहता था, पूरी गाड़ी पलटवाने को लेकर एक शराब के नसे में सिपाही ने नगरपालिका कर्मी से अभद्र रवैया अपनाते हुए अपने वर्दी का रौब दिखाया और नगर पालिका कर्मी का मोबाइल छीन लिया और एक एक चाटा जड़ दिया जानकारी के मुताबिक नगर पालिका द्वारा मेन चौराहो पर अलाब व्यवस्था हेतु रोज लकड़ी की गाड़ी द्वारा लकड़ी डाली जाती है आज टेंपो स्टैंड के निकट बने पेट्रोल पंप पर सिपाही जबरन पूरी गाड़ी एक ही स्थान पर पलटबना चाहता था और गाड़ी के ऊपर चढ़कर अपने आप जबरन लकड़ी उतारने लगा नगर पालिका कर्मी द्वारा मना करने पर उसके साथ अभद्रता की गई और चांटा जड़ दिया नगरपालिका कर्मी ने आपबीती अपने अधिकारी को बताना चाहता उसका मोबाइल भी छीन लिया सिपाही के इस रवैया से पालिका कर्मी का मनोबल काफी आहात हुआ है और उसने कहा है कि जब तक उस पुलिसकर्मी के प्रति उचित कर्यवाही नही होती तब तक आज के बाद उस स्थान पर अलाबा की लिए लकड़ी नही डालेगा
रिपोर्ट-अमित कुमार रवि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।