वाराणसी/पिंडरा- फूलपुर व बड़ागांव पुलिस के संयुक्त जांच अभियान के दौरान शनिवार को देर शाम बाबतपुर चौराहे पर चेकिंग के दौरान एक कार से लगभग 2 लाख रुपए बरामद की।लेकिन जांच के बाद छोड़ दिया गया।
शनिवार को देर शाम बड़ागांव सीओ अर्जुन सिंह के नेतृत्व में दोनों थानों की टीम सघन चेकिंग सायंकाल में बाबतपुर चौराहे पर कर रही थी। तभी फूलपुर की तरफ से एक कार आयी। जिसे जब फूलपुर इंस्पेक्टर श्यामबाबू व बड़ागांव इंस्पेक्टर महेश पांडेय ने रोक कर चेकिंग की थी तो बैग में एक लाख 90 हजार रुपए मिले। जिसपर बरामद रुपये के बाबत कार में बैठे युवक द्वारा थोड़ी देर बाद कागजात दिलाने पर जांचोपरांत छोड़ दिया गया। बताते हैं कि उक्त धनराशि करखियाव स्थित एक नमकीन बनाने वाली कम्पनी का धन था। जो सायंकाल में कलेक्शन के बाद घर जा रहे थे। तभी पुलिस ने जांच के दौरान पकड़ लिया।
रिपोर्टर :- महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)