नक्सल गतिविधियों पर जागरूक और जानकारी के उद्देश्य बुधवार को क्षेत्राधिकारी चकिया के नेतृत्व में थाना प्रभारी चकिया द्वारा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गाँवों के ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान तथा सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ बैठक में क्षेत्राधिकारी चकिया ने बैठक में मौजूद लोगों से नक्सल गतिविधियों से सम्बन्धित कई बिन्दुओं पर चर्चा की कहां की अगर आपको किसी भी प्रकार की नक्सल गतिविधि की सूचना मिलती है तो तत्काल विश्वास पर्ची पर लिखे विभिन्न पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना दे जिससे समय रहते समस्या का समाधान किया जा सके। उन्होंने आगे कहा कि हम सब के आपसी सहयोग से ही नक्सल क्षेत्र का विकास सम्भव है।चन्दौली पुलिस एवं सरकार द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के विकास के लिए विभिन्न योजनाये चलायी जा रही है जिससे नक्सल प्रभावित लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोडा जा सके जिसमें आप लोगों का सहयोग आवश्यक है।क्षेत्राधिकारी ने बैठक मे मौजूद सभी संभ्रांत व्यक्तियो से नक्सल गतिविधियो के बारे मे अलग-अलग गुप्त वार्ता भी की गयी जिससे वर्तमान समय मे जनपद चन्दौली मे किसी भी प्रकार की नक्सल से सम्बन्धित गतिविधियों के शून्य होने के शून्य होने की सुचना प्राप्त हुयी।
-सुनील विश्राम
नक्सल गतिविधियों को लेकर संभ्रांत नागरिकों संग पुलिस ने की बैठक
