नकुड में एसडीएम हिमांशु नागपाल सार्वजनिक स्थानों पर सफाई करके दे रहें है स्वच्छ्ता का संदेश

नकुड /सहारनपुर- स्वच्छता अभियान के तहत खुद जुट गए सफाई में दिया सफाई का संदेश । हर शनिवार के दिन 2 घंटे कहीं न कहीं सार्वजनिक स्थानों पर करेंगे सफाई
सेवा के भाव को जगाते हुए सुबह 6 बजे उठकर आई ए एस एसडीएम हिमांशु नागपाल ने तहसील कैंपस स्थित कार्यालय तहसील की छत पर खुद अपने हाथों से की सफाई एसडीएम बने कर्मचारियों के भी प्रेरणा श्रोत जिन कर्मचारियों ने कभी तहसील की छत पर च्ढकर नहीं देखा आज
एस डी एम की साथ खुद जुट गए साफ सफाई में
जी हा परसो खुद एस डी एम् अाई ए एस हिमांशु नागपाल के मन में विचार आया कि क्यों ना अपनी तहसील कार्यालय के चारो ओर और आस पास साफ सफाई की व्यवस्था देखे तो उन्होंने देखा कि पीछे पार्किंग स्थल के पास काफी घास फूस खड़ी है कहीं और जगह भी गंदगी है तो विचार के उपरांत तहसील कर्मियों को निर्देशित कर दिया कि शनिवार को खुद भी सफाई करेंगे और कर्मचारियों से भी कराएंगे
तो आज सुबह 6बजे उठकर निकल पड़े तहसील कैंपस मेे और तहसील के बाहर अंदर सभी चारो और खुद हाथो से कूड़ा उठा उठा कर साफ सफाई की इतना ही नहीं तहसील कार्यालय की छत पर भी जब जायजा लिया तो वहां पड़े कूड़े को खुद हाथो से उठाया
एस डी एम् की इस कार्यप्रणाली को देख अन्य कर्मचारियों ने भी पूरी ऊर्जा के साथ कार्य किया
एस डी एम् हिमांशु नागपाल ने बताया कि हम जहा भी रहे जिस क्षेत्र में भी रहे हमे वहा साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए
इसी को देखते हुए अब हर शनिवार को नगर क्षेत्र में कहीं ना कहीं उनकी ओर से सार्वजनिक स्थान पर साफ सफाई करेंगे।
इस मौके पर तहसीलदार देवेंद्र सिंह बार संघ अध्यक्ष जगमाल सिंह सैनी,योगेश कुमार ,सुलेख चन्द स्टेनो समेत नगर पालिका सफाई कर्मी मौजूद रहे।

– मन्थन चौधरी सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।