बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- रविवार की रात चोरों ने एक घर में धावा बोलकर यहां रखी नकदी व आभूषणों सहित अन्य हजारों की कीमत का सामान पार कर दिया। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव घेरा निवासी मान सिंह पुत्र नत्थूलाल परिवार के साथ घर की छत पर सो रहे थे। रविवार की रात करीब डेढ़ बजे चोरों ने उनके घर पर धावा बोला और अंदर घुसे चोरों ने कमरे में रखे बक्शे से चांदी व सोने के जेवरातों सहित चार हजार की नकदी पार कर दी। चोरी करते समय जब शोर हुआ तो परिवार के लोगों की आंख खुली और नीचे जाकर देखा कि घर के अंदर से चोर भाग रहे हैं तभी उन्होंने एक चोर को पकड़ लिया। पकड़ने के बाद जब देखा तो पनवड़िया का वीरेंद्र निकला। जब परिवार वालों ने उससे पूछताछ की तो उसने गांव के तीन लोगों के नाम बताएं उसके बाद पीड़ित ने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को उस चोर को हवाले किया और एक तहरीर दी। पीड़ित मान सिंह ने बताया कि उसने 26 जून को अपनी बेटी की शादी की थी और 28 जून को वह बेटी को विदा कराकर घर लाया था। बेटी के ही घर पर आभूषण रखे थे। वही आभूषण चोर लेकर फरार हो गए। चोर यह बात बहुत अच्छी तरीके से जानते थे। इस संबंध में थाना प्रभारी चंद्रकिरण यादव ने बताया कि पकड़ा गया चोर कभी कुछ कभी कुछ बता रहा है। अभी पुलिस जांच में जुटी है।।
बरेली से कपिल यादव