झाँसी। विद्युत नगरीय वितरण खंड द्वितीय के अंतर्गत थापक बाग में रखे एक विद्युत ट्रांसफार्मर में आज अचानक आग लग गई। इससे ट्रांसफार्मर में से आग की लपटें निकली लगी। घटना की सूचना पाकर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया। ट्रांसफार्मर जलने से आसपास की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई।
कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मोहल्ला थापक बाग में मेन रोड पर रखे विद्युत विभाग के 400 केवीए के ट्रांसफार्मर में आज अपराह्न लगभग साढ़े तीन बजे अचानक आग लग गई। इससे उसमें से आग की ऊंची-ऊंची लपटें निकलने लगीं। इसकी चपेट में आकर वहां रखा एक छोटा ट्रांसफार्मर भी जलकर खाक हो गया। सूचना पाकर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने मौके पर आग बुझाने का प्रयास किया। काफी देर मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि ट्रांसफार्मर जलने से आसपास के क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई।
-उदय नारायण, झांसी