सीतापुर- सीतापुर की विकास खण्ड रेउसा की ग्राम पंचायत अकसोहा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अकसोहा में धूम धाम से मनाया गया जल बिहार मेला। भगवान की पूजा के बाद पूरे गांव में भगवान की झांकी निकाल कर किया गया समापन रात में रंगारंग कार्यक़म किया गया आयोजन राधा कृष्ण राम जानकी के सर्वराकार नंद किशोर अवस्थी मौजूद रहे उनके परिवार घर के वह उनके बड़े बेटे कृष्ण बिहारी अवस्थी पूर्व प्रधान अकसोहा विपिन बिहारी अवस्थी शिव नारायण अवस्थी रासबिहारी अवस्थी ब्रज बिहारी अवस्थी ,राजकुमार गुप्ता पूर्व प्रधान ,जगदीस प्रधान पतिनिधि रगवा ,रमाकांत सुक्ला,बब्लू पांडे बेहड़, लक्ष्मीकांत मिश्रा, दिवाकर,मिश्रा, अमलोरा,अनुराग पाठक ,राकेश, जहांगीराबाद, बुद्ध सागर बाजपेयी गुरगुजपुर,जगदेव सुक्ला अकसोहा,रंजीत बाजपेयी रेउसा,आदि सभी लोगों ने मिलकर भगवान राम जानकी कृष्ण भगवान की झांकियों में हिस्सा लिया वह गांव के सभी सम्मानित लोग महिलाएं बहने माताएं भाइयों ने खूब झांकियों का आनंद उठाया व रंगारंग कार्यक्रम का आनंद उठाया हुआ भंडारा का भी आयोजन किया गया।
-सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी
धूम धाम से संपन्न हुआ जल बिहार मेला:पूजा अर्चना के बाद निकाली गयी झांकी
