वाराणसी- आज देशभर की महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत रखा और पूरे दिन अपने पति की लंबी आयु के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस समय देश के लगभग सभी हिस्सों में चांद निकल आया है और चांद को अर्घ्य देकर पति के हाथों पानी पीकर सुहागनों ने अपने व्रत को खोल लिया है। आज के व्रत के लिए महिलाएं कल से ही सेलिब्रेशन मूड में थीं और उन्होंने हाथों-पैरों में मेहंदी रचाकर इस त्योहार की तैयारी की।
इस दिन का सुहागन स्त्रियों में खासा महत्व है और आज के दिन का व्रत काफी कठिन होता है। हालांकि देश के अलग-अलग हिस्सों में महिलाओं ने व्रत को पूरा किया और अपने व्रत को पूरा करने के बाद चांद को अर्घ्य दिया है। चांद को अर्घ्य देकर महिलाओं ने अपने व्रत को खोला और इस तरह देशभर में करवा चौथ का त्योहार पूरा हुआ है।
की बात करें तो आज वाराणसी में चांद निकलने का समय 8:00 बताया गया था और इसी समय के आसपास चांद निकल आया था। इसके बाद A V न्यूज ने कई महिलाओं से बात भी की और उनसे जाना कि कैसे इस कठिन व्रत को उन्होनें पूरा किया।
रिपोर्टर :-महेश पाण्डेय