धूमधाम से मनाया गया विश्व हिंदू परिषद का 55 वां स्थापना दिवस

रेणुकूट/ सोनभद्र- विश्व हिंदू परिषद का 55वां स्थापना दिवस हथवानी गांव में मनाया गया। इस अवसर पर संगठन के कार्य और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया। रेणुकूट प्रखंड के कार्यकर्ताओं द्वारा दुद्धी ब्लॉक के हथवानी गांव में रविवार को संगठन का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राजेश सिंह ने संगठन की स्थापना का उद्देश्य विस्तार से समझाया। कहा कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना कृष्ण जन्माष्टमी के दिन सन 1964 में आरएसएस के द्वितीय सरसंघ चालक द्वारा किया गया था। जाति, वर्गों में बटे हिंदू समाज को एकत्रित करना संगठन का मुख्य उद्देश्य है। ईसाई मिशनरियों द्वारा दुरूह एवं ग्रामीण इलाके में वर्षों से सीधे साधे लोगों को बरगला कर मूल धर्म से अलग करने के लिए भड़काया जाता रहा है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि हिंदू धर्म सनातन है। इसके संरक्षण और संवर्धन के लिए अनेक महापुरुषों ने उत्कृष्ट कार्य किए हैं हम लोगों को तो सिर्फ उनके मार्ग का अनुसरण करना है। जाति और वर्ग का भेदभाव मिटाकर हमें हिंदुत्व की भावना से रहना होगा तभी हमारे धर्म और समाज की रक्षा हो सकेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता हथवानी ग्राम प्रधान बाबूलाल एवं संचालन जिला संगठन मंत्री चंदन जी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गौरक्षा प्रमुख विजय सिंह, प्रखंड उपाध्यक्ष दिलीप दुबे सहित भारी संख्या में संगठन के पदाधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-:सर्वेश सिंह रेणुकूट सोनभद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *