*भेट की गई हाइड्रोलिक सफाई मशीन,कहा स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी मशीन
रुड़की /हरिद्वार- ग्रीनवे मॉडर्न स्कूल में 25 वा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी।इसके साथ ही नगर की सफाई के लिए एक मशीन नगर निगम को सौंपी गई।रुड़की आदर्श नगर स्थित विधालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह चौहान तथा उत्तराखंड सरकार के राज्यमंत्री डॉ संजय पालीवाल द्वारा रिबन काटकर किया गया। उन्होंने कहा समर्पण की भावना प्रत्येक नागरिक में होनी चाहिए तथा राष्ट्र को स्वच्छ व सफल बनाने में भावी पीढ़ी का योगदान बताया। विद्यालय की प्रधानाचार्य माला चौहान एवं प्रबंधक अशोक चौहान ने विगत 25 वर्षों में विधालय की उपलब्धियां बताईं। इस अवसर पर स्कूल की ओर से हाइड्रोलिक सफाई मशीन भेंट की गई जो स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान को गति देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पूर्व प्रधानाचार्य जॉर्ज श्रीगोपाल नारसन यशपाल राणा ,सुभाष सरीन, एडवोकेट राजेंद्र चौधरी, दिनेश कौशिक ,अजय चौधरी, विकास त्यागी ,कलीम खान ,संजय गर्ग ,संजय गर्ग, पदम चौधरी बिट्टू शर्मा रुड़की के कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
– हरिद्वार से तसलीम अहमद