फतेहगंज पश्चिमी/सीबीगंज – सीबीगंज में आज महाकाव्य रामायण के रचयिता आदि कवि भगवान श्री वाल्मीकि जी की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई और साथ ही एक भव्य झांकियों की शोभायात्रा भी निकाली गई । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य व विशिष्ट अतिथियों अनिल सक्सेना एडवोकेट,मीरगंज विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान,भाजपा के महानगर अध्यक्ष उमेश कठेरिया व डॉ ओपी भास्कर आदि ने भगवान श्री वाल्मीकि जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया । इस अवसर पर बोलते हुए संजय चौहान ने कहा भगवान वाल्मीकि जी से प्रेरणा लेकर उनके बताए मार्ग का अनुसरण कर हमें सच्चाई के मार्ग पर आगे बढ़ते रहना चाहिए उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि भगवान श्री वाल्मीकि जी ने प्रथम महाकाव्य रामायण की रचना कर पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्श चरित्र के माध्यम से हमें यह राह दिखाई की जीवन की कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी बिना विचलित हुए हमें सत्य और न्याय का पथ नहीं छोड़ना चाहिए आयोजक मुकेश वाल्मीकि,रमेश भारती, अनिल भारती,विपिन दत्त वाल्मीकि, उपदेश वाल्मीकि एवं अशोक बाल्मीकि आदि ने सभी का आभार जताया।
– बरेली से सौरभ पाठक