वाराणसी/पिंडरा- रतनपुर के खेल मैदान पर रविवार को 5 दिनों तक चले क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम दिन धरसौना ने ट्राफी पर कब्जा जमाया।
अमरावती कप फाइनल के फाइनल मैच में रविवार को बैरामपुर ने टास जीतकर पहले बैटिंग करते हुए अनिल 21, राहुल 14 रन के सहारे निर्धारित ओवर के मैच में 7 विकेट पर 61 रन बनाए । जबाब में उतरी धरसौना की टीम ने मिले लक्ष्य को 6.3ओवर में 63 रन बना कर मैच जीत लिया। धरसौना के तरफ से सचिन 24 रन अमित ने 16 रन का योगदान दिया । मैच के समाप्ति पर पप्पू मिश्र ने ट्राफी देकर खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। उक्त अवसर पर हैसिला मिश्र,विकाश,मनीष पाठक,मन्नी दुबे,राजेश दुबे,अमित ,राघवेंन्द्र समेत गणमान्य लोग रहे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)