रुड़की/हरिद्वार- धनौरी में बुधवार रात कांवड़ पटरी पर एक बालक कांवड़िए की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।गुरुवार को मृतक के पिता की तहरीर की आधार पर पुलिस ने डीसीएम चालक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार बुधवार की देर रात् 12 वर्षीय बालक कांवड़िया दीपक अपने माता पिता के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गांव लौट रहा था।धनौरी कांवड़ पटरी दौलतपुर शिवगुरु धाम आश्रम के पास पीछे आ रहे एक अनियंत्रित डीसीएम ने बालक कांवड़िए दीपक को टक्कर मार दी। जिसके कारण उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई थी।घटना से गुस्साए कांवड़ियों ने हंगामा काटते हुए डीसीएम में आग लगा दी थी। साथ ही गुस्साए कांवड़ियों ने चालक की जमकर धुनाई कर दी थी ।जिसके चलते चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया था। आनन फानन में मौके पर पहुंचे एसएसपी कृष्ण कुमार वीके, एसपी सिटी ममता बोहरा के नेतृत्व में बहादराबाद व कलियर थाना की पुलिस ने एसपीओ की मदद से हंगामा कर रहे कांवड़ियों को समझा बुझाकर किसी तरह से मामले को शांत कराया था। पुलिस ने घायल चालक को इलाज के लिए धनौरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। गुरुवार को पुलिस ने पीएम के बाद शव का पंचनामा भर शव को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। तथा सोनीपत हरियाणा निवासी मृतक के पिता सुधीर पुत्र वकील की तहरीर के आधार पर धारा नगरगंज बिजनौर निवासी चालक सचिन पुत्र सुशील के खिलाफ मुकदमा दर्जकर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
– रुड़की से इरफान अहमद की रिपोर्ट