बिहार/मझौलिया- आज सोमवार को जमकर होने वाली खरीदी को लेकर मझौलिया बाजार तैयार हैं।
मझौलिया बाजार में दीवाली और धनतेरस को लेकर बाजार में उत्साह है। आज सोमवार को जमकर होने वाली खरीदी को लेकर बाजार तैयार हैं शहर में बर्तन की दुकानें धनतेरस के बाजार के लिए पूरी तरह से तैयार है। शहर में करीब 20 से अधिक बर्तन की दुकानें हैं। एवं 15 से अधिक सोने चाँदी की दुकान है जहाँ खरीदारी के लिये लम्बी कतार लगी हुई है। सभी दुकानों पर नई वेरायटी के बर्तन,नये डिजाइन में आभूषण, भगवान के प्रतिमाएं सहित घर में काम आने वाले तमाम तरह के बर्तनों के साथ ही स्टील के कुकर भी रखे गए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि जिले का सबसे बड़ा प्रखंड मझौलिया है हर साल की भांति इस साल में भी पहले साल की अपेक्षा ज्यादा भीड़ भाड़ है एवं मझौलिया थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता के आदेश पर कड़ी सुरक्षा में पुलिस बल एवं महिला कांस्टेबल मझौलिया के हर चौक चौराहे पर नजर आ रहे है। मझौलिया के और व्यवसायियों में खुशी की आस जगी हुई है। बताते चलें कि 50 से भी अधिक गाँव का एक बड़ा मार्केट पड़ता है जहां दूर दूर से लोग यहाँ खरदारी करने यहां आते है इस कारण मझौलिया बाजार में हमेसा से चहल पहल रहता है धनतेरस को लेकर आज मार्किट में भीड़ देखने को मिलती हैं।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट