बरेली। शहर बरेली के एमबी इंटर कॉलेज में अंग्रेजी की सहायक अध्यापिका वंदना वर्मा को प्रबंधक ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वंदना पर दो पैन (परमानेंट अकाउंट नंबर) कार्ड के जरिये जालसाजी कर करोड़ों का लोन लेने का आरोप है। प्राथमिक जांच मे उनको दोषी पाया गया है। शिक्षिका वंदना वर्मा की धोखाधड़ी और जालसाजी को लेकर अगस्त में डीएम और डीआईओएस से शिकायत की गई थी। राजकीय हाईस्कूल की प्रधानाचार्य कुसुमलता को जांच अधिकारी बनाया गया था। जांच में उनको दोषी पाया गया। जांच अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट डीआईओएस को दी। एडेड कॉलेज के चलते वंदना पर प्रबंधक को ही कार्रवाई करनी थी। डीआईओएस ने प्रबंधक को पत्र भेजा। वंदना प्रबंध समिति की जांच मे भी दोषी पाई गई थी। दोनों रिपोर्ट के आधार पर प्रबंधक अनिल कुमार एडवोकेट ने वंदना को निलंबित कर दिया। निलंबन का आदेश देने स्टाफ शिक्षिका के घर पहुंचा। शिक्षिका ने निलंबन पत्र लेने से मना कर दिया। उन्होंने निलंबन पत्र को घर के बाहर चस्पा करने से भी मना कर दिया। वंदना पर छुट्टी के मामले मे भी ओवरराइटिंग कर फर्जीवाड़ा करने का आरोप है।।
बरेली से कपिल यादव