फतेहगंज पश्चिमी/ बरेली- आईटीबीपी बुखारा कैंप में पूर्वी सीमांत स्तर की दो दिवसीय सतत चिकित्सा शिक्षा का शुभारंभ किया गया। जिसकी थीम माउंटेनियर हिलर्स रखा गया है एवं उसका उद्घाटन आईटीबीपी बल के निदेशक चिकित्सा डॉक्टर टीएन मिश्रा द्वारा किया गया। सतत चिकित्सा शिक्षा का मुख्य उद्देश्य आईटीबीपी में कार्यरत चिकित्सा अधिकारियों को उनके ज्ञान में वृद्धि करना एवं चिकित्सा क्षेत्र में आने वाली नई नई तकनीकी के बारे में जानकारी देना है। इस अवसर पर आईटीबीपी के चिकित्सा अधिकारियों के अतिरिक्त रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज से आए विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा चिकित्सा से संबंधित विभिन्न विषयों पर जानकारी मुहैया कराई गई। चिकित्सा शिक्षा का समापन आईटीबीपी कैंप बुखारा में गुरुवार को होगा। इस दौरान उपमहानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय जेसी उपाध्याय, जीएन चोई सेनानी स्टॉप, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राधेश्याम भारती व विभिन्न वाहिनी/फॉर्मेशन से आए चिकित्सा अधिकारी तथा रूहेलखंड मेडिकल कॉलेज से आए डॉ मनाजिर इकबाल हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर वरुण अग्रवाल अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर जगदंबा शरण चिकित्सा शल्य विशेषज्ञ आदि उपस्थित रहे।।
– बरेली से कपिल यादव