बरेली। किसी भी प्रदेश मे सरकारी भर्तियों को लेकर भ्रष्टाचार और पेपर लीक एक रिवाज बन गया है। वही उत्तराखंड में भी लगातार सरकारी भर्तियों में भ्रष्टाचार व पेपर लीक के सिलसिलेवार मामले सामने आ रहे हैं। जनवरी 2023 में आयोजित लेखपाल परीक्षा भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। यूकेपीसीएस (UKPCS) द्वारा आयोजित परीक्षा में भ्रष्टाचार की बात सामने आई। इस सबसे आहत युवाओं ने भर्ती घोटालें की सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर लाठियां भांजी गई। जिसको लेकर शनिवार को पछास ने इसका विरोध किया और कलेक्ट्रेट में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन देकर मांग भी की है। जिसमें दोषी पुलिस वालों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए उन्हें बर्खास्त किया जाए। साथ ही भर्ती घोटालों की निष्पक्ष जांच कराकर सरकार दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करे। इसके अलावा केंद्र व राज्य सरकार के विभागों में रिक्त लगभग 60 लाख पदों पर तत्काल नियुक्तियां की जाए। हर किसी को योग्तयानुसार रोजगार दिया जाए।।
बरेली से कपिल यादव