*ट्रस्ट की तरफ से स्कूली बच्चों स्टेशनरी का सामान
बरेली। पूरे देश मे 75 वें गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्राथमिक एव उच्च प्राथमिक विद्यालय नत्थूरम्पुरा विकास खण्ड बिथरी चैनपुर मे ध्वजारोहण किया गया। श्री शिरडी साई सेवा ट्रस्ट रजिस्टर्ड बरेली के सरबराकार पंडित सुशील पाठक ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर बच्चों को सम्बोधित करते हुए पाठक ने सभी बच्चों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए उसके महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि हर बच्चे को आज ही प्रण लेने चाहिए कि देश की अखंडता में उसका भी सहयोग रहेगा। इस मौके पर शिक्षक इंचार्ज नीलम सक्सेना इलामंडन शाह आइजा बेला शुभम सक्सेना नीरज रानी शिक्षामित्र ममता ब कमलेश कुमारी ने भी बच्चो को अपने आशीर्वचन दिए। राष्ट्रगान के बाद कक्षा एक से कक्षा आठ तक के बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए बच्चो ने तत्पश्चात ट्रस्ट के सरबराकार पंडित सुशील पाठक ने सभी बच्चो को स्टेशनरी के समान के साथ साथ मिष्ठान आदि सामिग्री बितरण की ,आप बता दे वर्ष जुलाई 2017 मे यह दोनो बिधालय श्री शिरडी साई सेबा ट्रस्ट के सरबराकार पंडित सुशील पाठक ने गोद लिए है तब से लगातार हर वर्ष 26 जनवरी और 15 अगस्त को दोनो बिधालयो के सभी बच्चो के साथ आंगनबाडी के सभी बच्चो को यह सामिग्री बितरण करते हुए आ रहे और आज भी बितरण की इस अबसर पर ग्राम प्रधान बीरपाल सिंह के साथ ग्रामबासी आगनबाडी की कार्यकत्री के साथ सहायका भी मैजूद रही।
बरेली से तकी रज़ा