देव दीपावली राजातालाब में काफी धूम धाम से मनाई गयी

वाराणसी – रोहनिया देव दीपावली के अवसर पर शुक्रवार को राजातालाब स्थित रानीतालाब, भैरव तालाब 21 हजार दीपों से जगमगा उठा. आयोजित कार्यक्रम में दोपहर से ही दीपक सजाने, बाती रखने और तेल डालने के कार्य में बच्चे, युवक और महिलाएं लगी हुयी थीं. शाम होते ही दीप प्रज्वलन प्रारम्भ हुआ और देखते ही देखते उक्त पौराणिक तालाब दीपों से जगमगाने लगा. दूर दराज से हजारों की सख्या मे पधारे भक्तों ने शंकर मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, भैरव मंदिर मे दर्शन करके दीप दान किया. हजारो दीपकों के प्रवाहित किये जाने से तालाब की छवि और आकर्षक हो गयी थी. इस अवसर पर मा गंगा का पूजन कर आरती की गयी. तालाब के तट पर सुंदर कांड भक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया था. इसी के साथ दो दिवसीय देव दीपावली का समापन हुआ. पहले दिन आयोजन में कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि शशि प्रताप सिंह बतौर मुख्य अतिथि थे. विशिष्ट अतिथि आराजी लाइन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल ख़ास मेहमान भी मौजूद रहे. संचालन सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने किया आभार जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि योगीराज सिंह पटेल ने दिया। गौरतलब हो कि विगत दो सप्ताह से देव दीपावली की तैयारियां क्षेत्र के नव युवकों द्वारा किया जा रहा था जिसमें तालाब के सीढियों घाटों को सफाई करके क्षेत्र के तालाबों को प्रदूषण अवैध कब्जा मुक्त कराकर जिर्णोद्धार कराने का संकल्प लिया गया था दीपदान कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राम प्रधान रानी बाजार श्यामजी जायसवाल व अंबिका प्रसाद इंटर कॉलेज भैरोनाथ के प्रधानाचार्य सुदामा राम ने किया भोलू उर्फ विनय, शिव कुमार राजभर, संरक्षक डॉ राम अवध पांडे, आशु पांडे, अर्पित जायसवाल, अमित पांडे, रोहित जायसवाल, विजय मोदनवाल,बशरूद्दीन हाशमी, शिव मोदनवाल, रविंद्र कुमार पांडे, राजन मोदनवाल, लकी खान, रिजवान, शुभम् पांडे, विनोद कुमार राजभर, राजकुमार उर्फ प्रिंस, राज कुमार राजभर, आजाद राय, रामु राजभर सहित काफी संख्या में श्रद्धालुओं शामिल रहे।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय के साथ (राजकुमार गुप्ता) वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।